scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Disaster: गवर्नर बोलीं- नदी के बहाव से रेस्क्यू में दिक्कत, प्रार्थना कीजिए कि धीरे बहें

Chamoli Disaster: गवर्नर बोलीं- नदी के बहाव से रेस्क्यू में दिक्कत, प्रार्थना कीजिए कि धीरे बहें

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के 5वें दिन भी राहत कार्य जारी है. राज्य सरकार के अनुसार अब तक 34 शव बरामद किए गए हैं. जिनमें से 10 शवों की पहचान की गई है. तो 204 लोग अभी भी गायब हैं. राहत कार्य का जायजा लेने के लिए राज्य की गवर्नर बेबी रानी मौर्य चमोली पहुंची. लेकिन गवर्नर को टनल में फंसे लोगों के परिवार का आक्रोश का सामना करना पड़ा. तो गवर्नर बोलीं- नदी के बहाव से रेस्क्यू में दिक्कत, प्रार्थना कीजिए कि धीरे बहें. देखें वीडियो.

The rescue operations for the Uttarakhand glacier burst which caused a massive rampage in Chamoli district continues. On Thursday, Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya visited the tunnel rescue site in Chamoli district. Governor takes stock of rescue operation, says River flow makes difficult in rescue. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement