scorecardresearch
 
Advertisement

कुदरत दिखा रहा है अपना रौद्र रूप, इसको पीछे क्या है असल वजह ?

कुदरत दिखा रहा है अपना रौद्र रूप, इसको पीछे क्या है असल वजह ?

कुदरत इस समय अपना खतरनाक रूप दिखा रहा है. पहले कोरोना, फिर लैंड स्लाइड और अब भूकंप. सवाल यह है कि कुदरत अपना रौद्र रूप क्यों दिखा रहा है. इंसानों के द्वारा प्रकृति का दोहन है इसके पीछे मुख्य वजह बताई जा रही है. चमोली की तबाही इंसानों की इसी नादानी का नतीजा है. विकास की होड़ में हमने न नदियों की परवाह की न पहाड़ों की. हम इनकी सेहत का खयाल किए बगैर बरसों से इन्हें सिर्फ और सिर्फ अपनी ज़रूरत का सामान समझकर इनका बेज़ा इस्तेमाल करते रहे. देखें वीडियो.

Nature is showing its dangerous form these days. Corona, land slide and earthquake are example of it. The destruction in Chamoli is the result of ignominy of humans. we did not care about rivers and mountains in the race of development. We just misuses of nature. As result it causes major destruction all over the world. Watch report.

Advertisement
Advertisement