scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Disaster: जारी जिदंगी बचाने की जंग, घायलों से मिले मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat

Chamoli Disaster: जारी जिदंगी बचाने की जंग, घायलों से मिले मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही के बाद अब पूरा फोकस राहत-बचाव के काम पर है. सबसे बड़ी मुश्किल तपोवन की टनल में आ रही है, जहां करीब 37 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सुरंग कीचड़ से भरी हुई है, ऐसे में अंदर जाने में काफी मुश्किलें हैं. लेकिन रेस्क्यू करने वाली टीम अभी भी मिशन में जुटी हैं. इस बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे हैं. उत्तराखंड की घटना में अभी तक 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 171 की तलाश अब भी जारी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Twenty-six bodies have been recovered and 171 are still missing after the glacier burst in Uttarakhand’s Chamoli district. The rescue operation in Tapovan tunnel is still underway. Amid this, Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat visited ITBP hospital in Joshimath and met injured people. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement