उत्तराखंड में आई तबाही का आज चौथा दिन है. जिंदगी और मौत का संघर्ष जारी है. चमोली हादसे में हुए नुकसान के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. एनटीपीसी की क्षतिग्रस्त तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और अब मरीन कमांडो का दस्ता भी पहुंच चुका है. अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 197 लोग लापता हैं. इस बीच खबर आ रही है कि करीब 11 बजे राहत एजेंसियों की बड़ी बैठक होने वाली है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Rescue operations are still underway in Uttarakhand's Chamoli district where flash floods in the Alaknanda river system caused widespread destruction on Sunday. A total of 32 bodies have been recovered while authorities put the official figure of missing persons at 197.Amid the ongoing rescue, relief agencies will hold a meeting to discuss the action plan of rescue.