चमोली के तपोवन पावर प्रोजेक्ट में कल आई तबाही के बाद अभी भी कई जिंदगियां फंसी हैं. लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू मिशन रात से ही जारी है. सबसे बड़ी चुनौती तपोवन की दूसरी सुरंग को लेकर है जिसमें कई लोग फंसे हैं. करीब ढाई किलोमीटर लंबी ये सुरंग मलबे से भर गई है. क्या हैं टनल के अंदर के हालात, देखें ग्राउंड जीरो से गौरव सावंत की रिपोर्ट.