scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli: अलकनंदा में पानी बढ़ने से पहले तेजी से चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें

Chamoli: अलकनंदा में पानी बढ़ने से पहले तेजी से चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें

चमोली में आई त्रासदी से स्थानीय लोग अभी उबरे भी नहीं हैं और लापता लोग अभी भी लापता ही हैं और अब अलकनंदा नदी खतरा बन कर खड़ी हो गयी है. 35 जिंदगियों पर सवाल के बीच अलकनंदा बवाल बन गई. जो लोग रेस्क्यु काम पर लगे थे, वो अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने ही वाले थे. सुबह तीन बजे से ही बचाव दल अपने काम में लग गया था, काम तेजी से चल रहा था, लेकिन तभी टनल के आस पास जलस्तर बढ़ने की वजह से अफरा तफरी मच गयी और रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ गया. देखें ये रिपोर्ट.

The locals have not even recovered from the tragedy in Chamoli and now the Alaknanda river has become another threat in the area. People engaged in rescue work were about to reach the 35 trapped people in the tunnel, but the rising water level around the tunnel spread panicked and the rescue operation had to be stopped. 

Advertisement
Advertisement