scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Glacier Disaster: मलबे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बढ़ी मुश्किलें

Chamoli Glacier Disaster: मलबे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बढ़ी मुश्किलें

उत्तराखंड में कुदरत ने कहर बरपाया लेकिन, जितनी ज्यादा हो सके, उल्टी जिंदगियां बचाने की जंग जारी है. सुरंग में 37 लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम लगी है. आजतक के पास सुरंग के अंदर की तस्वीर है, जहां लगातार मलबे को हटाया जा रहा है. मौके पर डॉग स्क्वाड भी है, जिसकी मदद सुरंग में फंसे लोगों को बचाने की मुहीम जारी है. एक बुरी खबर ये आ रही है कि मलबे की वजह रेस्क्यू में परेशानियां आ रही हैं.

In Uttarakhand, a natural disaster has wreaked havoc. Now the battle is to save as many lives as possible. To save the lives of people, Army, ITBP, and SDRF teams are continuously working. There is also a dog squad on the spot, which is helping to save the people trapped in the tunnel. The bad news is coming that debris is creating troubles for the rescue.

Advertisement
Advertisement