scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli के तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 30 लोगों के फंसे होने की आशंका

Chamoli के तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 30 लोगों के फंसे होने की आशंका

उत्तराखंड के चमोली जिले में कुदरत की तबाही के बाद जिंदगी बचाने का मिशन जारी है. चमोली में बचाव कार्य पूरी रफ्तार से चल रहा है. दूसरी सुरंग खोलने की कोशिशें जारी हैं. तपोवन प्लांट की पहली सुरंग से तो सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं, लेकिन दूसरी सुरंग में ज्यादा लोग फंसे हैं. सुबह के वक्त दूसरी सुरंग को खोलने का ऑपरेशन तेज हुआ. सुरंग में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

After the natural disaster in Chamoli, Uttarakhand, the mission of saving lives is going on, at full speed. The operation was slowed down at night which gained momentum in the morning. The operation to open the Tapovan tunnel and evacuate to save all the lives is going on. 30 people might be trapped in the tunnel.

Advertisement
Advertisement