उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण चमोली और आसपास के इलाको में तबाही की खबर है. भारी बारिश के कारण वहामं नदी और नाले उफान पर हैं. कई ट्रक पानी में फंस गए हैं. इलाके में दो दिन से भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस वीडियो में देखें किस कदर अलग-अलग जगह पर वाहन फंस गए हैं.
The incessant rainfall in Uttarakhand has wreaked havoc in several araes. The drains and brooks are overflowing due to heavy rainfall. Watch how trucks got stuck in water.