देवभूमि उत्तराखंड पर एक बार फिर कुदरत का कहर बरसा. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की वजह से भारी नुकसान हुआ. हादसे में जान माल की बहुत हानि हुई. हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के बहने की खबर है, कई लोग अब भी लापता है. और इस हादसे का सबसे बुरा असर पड़ा ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पर जो पूरी तरह से तबाह हो गया. देखें वीडियो.
Another natural disaster has wreaked havoc in Devbhumi Uttarakhand. In Chamoli, there was heavy disruption due to the bursting of a glacier. More than 50 people are reported to have drowned, many people are missing. And Rishi Ganga Power Project is most affected, it is completely destroyed. Watch the video.