scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli में Glacier टूटा: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीएम ने कॉल पर ली हादसे की जानकारी

Chamoli में Glacier टूटा: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीएम ने कॉल पर ली हादसे की जानकारी

चमोली, उत्तराखंड में आज ग्लेशियर टूटने से बहुत तबाही हुई. क्षेत्र के निचले हिस्से से 50 लोगों के बह जाने की खबर मिली है. राहत कार्य जारी है और प्रशासन ने प्रभावितों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आजतक से बात करते हुए बताया कि अलर्ट जारी कर दिया गया है और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कॉल करके हादसे की जानकारी ली है. सुनें मुख्यमंत्री रावत की पूरी बात.

The breaking of the glacier in Chamoli, Uttarakhand caused a lot of destruction to the area. State Chief Minister Trivendra Singh Rawat while talking to Aaj Tak told that the alert has been issued and Prime Minister and Home Minister have called and taken information about the incident. Listen to what he said.

Advertisement
Advertisement