लद्दाख के पूर्वी हिस्से में तनातनी के बाद चीन ने अब उत्तराखंड में नापाक हरकत की है. चीनी सेना के 100 से अधिक जवान बॉर्डर पार कर भारत में घुस आए थे. ये सैनिक उत्तराखंड के बाराहोती इलाके में घुसे थे. ये चीनी सैनिक भारत की सीमा के पांच किलोमीटर अंदर घुसे थे. इस घुसपैठ के कुछ घंटों के बाद उत्तराखंड के बाराहोती क्षेत्र से चीनी सैनिक वापस लौट गए थे. बता दें कि इस क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के जवान तैनात हैं. भारतीय सैनिकों ने सूचना मिलने के बाद इस क्षेत्र में गश्त भी की थी. भारतीय अधिकारियों को 30 अगस्त के दिन सीमा पार आने वाले चीनी सैनिकों की संख्या को लेकर काफी हैरानी हुई थी. इससे पहले भी सितंबर 2018 में चीनी सैनिकों के इस क्षेत्र में एक से अधिक बार घुसपैठ की खबरें सामने आई थीं. चीन ने एलएसी के पास बुनियादी ढांचे यानि इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा विकास भी तेज किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Around 100 Chinese soldiers entered the Indian territory in Uttarakhand in Barahoti area. The soldiers of the People's Liberation Army (PLA) transgressed at least 5 kilometres inside the Indian territory through the Tunjun-La pass. Watch the video for more information.