scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand में फिर बादल फटने की घटना, कई घर तबाह

Uttarakhand में फिर बादल फटने की घटना, कई घर तबाह

उत्तराखंड में फिर एक बार बादल फटने की खबर है. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 7 से ज्यादा मलबे में फंसे हो सकते हैं. बादल फटने के बाद 7 घर टूट गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ये बादल धारचूला के जुम्मा गांव में फटा है. बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी, तपोवन में जल भराव भी हो गया है. कई आवासीय परिसर खतरे की जद में आ गए हैं. तपोवन में झील बनने से धारचूला को और खतरा हो गया है. बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा था. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Two people have reportedly died and seven others are missing after a cloudburst in Jumma village of Dharchula in Uttarakhand. The State Disaster Response Fund (SDRF) and administration have left for on-the-spot verification. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement