scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand के धारचूला में फटा बादल, देखें तबाही का मंजर

Uttarakhand के धारचूला में फटा बादल, देखें तबाही का मंजर

उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटने की वजह से अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोग अभी भी मलवे में दबे बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये बादल धारचूला के जुम्मा गांव में फटा है. बादल फटने के बाद पूरे इलाके में तबाही का मंजर नजर आ रहा है. बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी, तपोवन में जल भराव भी हो गया है. बादल फटने के बाद हाल ये हो गया कि लोगों के घरों से मलबा निकलने लगा. आपको बता दें, उत्‍तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश भी हो रही है. इस Video में देखें बादल फटने के बाद का मंजर.

Three people have reportedly died and seven others are missing after a cloudburst in Jumma village of Dharchula in Uttarakhand. The cloudburst has also caused waterlogging in Dharchula's NHPC Colony. Watch the video to know the situation after a cloudburst.

Advertisement
Advertisement