scorecardresearch
 
Advertisement

Cloudburst in Uttarakhand: उत्तरकाशी में बादल फटने से बह गए घर-मकान, जारी है रेस्क्यू

Cloudburst in Uttarakhand: उत्तरकाशी में बादल फटने से बह गए घर-मकान, जारी है रेस्क्यू

उत्तराखंड में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. रविवार देर रात बरपा कुदरत का कहर. मांडो गांव में बादल फटने से तबाही मच गई. इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है. तो चार लोग लापता हैं. बादल फटने की जानकारी मिलते हीं राहत-बचाव कार्य घटनास्थल पर पहुंच कर शरू किया गया. बादल फटने की वजह से नदियां उफान पर आ गई हैं. मानसून सीजन में उत्तराखंड से लगभग हर साल बादल फटने की खबर सामने आती हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा- मांडो में बादल फटने की दुःखद घटना हुई. राहत-बचाव कार्य के प्राथमिकता के लिए निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देखें वीडियो.

Late Sunday night, cloudburst in Uttarakhand's Uttarkashi district. The Incident took place in Mando village, three people died, and four people were reported missing. Rescue operations are currently underway in the region. CM Pushkar Singh Dhami tweeted over this and wrote- instructions have been given for the priority of relief and rescue work. The Indian Meteorological Department has alerted districts near Uttarkashi for the orange alert. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement