scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: फिर बाढ़ का खतरा! देखें भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर ने क्या बताया

Uttarakhand: फिर बाढ़ का खतरा! देखें भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर ने क्या बताया

उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी के साथ ही सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम राहत कामों में जुटी हुई हैं. अब तक 33 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लापता करीब 170 लोगों की तलाश जारी है. वहीं इस बीच भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर ने कहा है कि एक बार फिर बाढ़ आ सकती है. दरअसल, ऋषिगंगा पर ग्लेशियर टूटने के बाद कई झील बन गईं हैं, जिसमें लाखों क्यूसेक पानी भर गया है. सितम इतना भर नहीं है, सितम ये कि इन झीलों ने ऋषिगंगा का मुहाना बंद कर दिया है. बीच-बीच में चट्टाने खिसकती हैं तो पानी नदी में आता है. ये एक ऐसी स्थिति जहां झील का पानी अचानक नदी में आया तो भारी तबाही मच सकती है.

Amid the ongoing the rescue operation in Chamoli, a Geology professor has expressed fear of a flash flood again. Geology Professor said that the glacier burst has made mini lakes in the area. These lakes are potential of bigger disaster. Watch the video.

Advertisement
Advertisement