scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand के पहाड़ों पर बर्फ का कब्जा, देखें क्या है मौसम का हाल

Uttarakhand के पहाड़ों पर बर्फ का कब्जा, देखें क्या है मौसम का हाल

उत्तराखंड के पहाड़ों में भी बर्फ ही बर्फ है. बदरीनाथ धाम तो बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया. बर्फबारी रूकी तो बंद रास्तों की सफाई शुरू हुई. चीन बॉर्डर को जोड़ने वाले हाईवे पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. बदरी विशाल के दर पर ऐसी मनमोहक तस्वीर उभरी है कि लोग देखते रहे जाए. भगवान विष्णु के धाम बदरीनाथ में 2 फ़ीट से 3 फ़ीट तक बर्फ है. बीच के चमकता हुआ भगवान विष्णु का मुख्य मंदिर दमकता दिख रहा है. भारी बर्फबारी में बदरीनाथ और भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-58 हनुमान चट्टी से माना पास तक बंद हो गया था. देखें वीडियो.

The holy shrine of Badrinath in Chamoli district was covered in a blanket of snow as Uttarakhand witnessed heavy snowfall. Tourists are enjoying the snowfall here. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement