scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड: सैलाब में कुछ मिनटों में बह गया पूरा का पूरा पुल, बादल फटने पर यूं टूटा कहर

उत्तराखंड: सैलाब में कुछ मिनटों में बह गया पूरा का पूरा पुल, बादल फटने पर यूं टूटा कहर

कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक बारिश-सैलाब जानलेवा होता जा रहा है. रामबन में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई तो मंडी और कुल्लू में बादल फटने के बाद तबाही का मंज़र दिखा. यूं समझिए कि पहाड़ों पर इन दिनों का कुदरत अपना क्रोध दिखा रही हैं, कही चट्टानें चकनाचूर हो रही हैं, कहीं पहाड़ दरक रहे हैं और कहीं मूसलाधार मुसीबत बरस रही है. आलम ये है कि त्राहिमाम मचा है. पहाड़ से उतरती तेज धारा ऐसी की रास्ते की हर रुकावट को अपने साथ बहा ले जाए और पूरा का पूरा पुल भी बह जाए. देखें ये वीडियो.

From Kashmir to Himachal and Uttarakhand, the devastation because of rain-flood is high. Two people died due to cloudburst in Ramban. Watch this video to know more about Uttarakhand amid heavy rain and Flood.

Advertisement
Advertisement