देश के कई राज्यों में आसमान से कहर बरस रहा है. कई जगहों पर लगातार पड़ रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं पहाड़ों पर भी मुसीबत की बारिश हो रही है. उत्तराखंड के कई जिलों में बाढ़ ने कहर बरपा दिया है. कई जिलों में दर्जनों सड़कें पूरी तरह थम गई हैं. इन पर लैंडस्लाइड का मलबा आ गया है. पिथौरागढ़ से लेकर उत्तरकाशी तक हालात खराब है. चारधाम यात्रा पर भी इसका असर पड़ा है. उत्तराखंड में जगह जगह लैंड स्लाइड ने भी जान का खतरा पैदा करने के साथ साथ आवाजाही को थाम दिया है. देखें बारिश ने कैसे लोगों का जीना दूभर कर दिया है.
Floods have wreaked havoc in many districts of Uttarakhand. Dozens of roads have come to a complete halt in many districts due to landslide debris. The situation is bad from Pithoragarh to Uttarkashi.