scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: उफनते नाले में बही कार, पुल के पिलर में अटकी, देखें VIDEO

Uttarakhand: उफनते नाले में बही कार, पुल के पिलर में अटकी, देखें VIDEO

हिमाचल से उत्तराखंड तक बारिश के दूसरे दौर में जगह-जगह जमकर तबाही हुई है. उत्तरकाशी में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है, जिसके वजह से गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हो गई हैं. कई पहाड़ी नदियों और नालों में अचानक पानी भर जाने से लोगों की जान भी जोखिम में पड़ गई है. झमाझम बारिश बाबा केदारनाथ धाम की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. दो दिनों से केदारनाथ धाम में जबरदस्त बारिश हो रही है. बारिश की फुहारों के बीच ऐसा लग रहा है जैसे बाबा केदारनाथ का दरबार धुंध के गुबार में छिपा हो. वहीं, टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर में जियालगढ़ पुल के पास एक कार नाले में बह गई और पुल के पिलर में अटक गई, जिससे पिलर को भी नुकसान पहुंचा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As the southwest monsoon continues to elude Delhi, Punjab and Haryana, it is wreaking havoc in parts of Himachal Pradesh and Uttarakhand. In Uttarakhand's Tehri, a car was swept away in gushing water. The car got stuck in the pillar of a bridge. Watch the video.

Advertisement
Advertisement