scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड: चमोली आपदा में 153 लोग लापता, अब तक 15 शव किये गए बरामद

उत्तराखंड: चमोली आपदा में 153 लोग लापता, अब तक 15 शव किये गए बरामद

रविवार की सुबह उत्तराखंड में चमोली जिले में जो हादसा हुआ उसने बहुत तबाही मचाई. लेकिन अब सबसे बड़ी चुनौती है बाढ़ में बह गए लोगों की तलाश और जो अलग अलग जगहों पर फंसे हैं उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना. उत्तराखंड के डीजीपी के मुताबिक आपदा में अभी भी 153 लोग लापता हैं, जबकि अलग अलग जगहों पर मलबे से 15 शव निकाले जा चुके हैं. वहीं रेस्क्यू टीमों ने अब तक 15 जिंदगियां बचाई हैं. पहली सुरंग से 12 लोगों को बचाया गया और दूसरी सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. देखें उत्तराखंड से ताजा हालात.

The accident that took place in Chamoli district in Uttarakhand on Sunday morning caused a lot of destruction. Now rescue operations are going on to find the missing people and evacuate those who are trapped in different places. Uttarakhand DGP told that 153 people are still missing, while 15 bodies have been recovered so far.

Advertisement
Advertisement