उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटा है. सुमना 2 इलाके में भारी बर्फबारी की वजह से ये ग्लेशियर टूटा है और जिसकी वजह से पूरे इलाके का संपर्क कट गया है. जानकारी के अनुसार आसपास की नदियों का जलस्तर 2 फुट बढ़ा गया है. किसी अन्य अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. स्थानीय एजेंसीज द्वारा हालात का जायजा लिया जा रहा है.
Glacier has burst in Joshimath near the India-China border in the Sumna area of Uttarakhand's Chamoli Garhwal district. No loss of life or damage has been reported so far. More information is awaited.