दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड के हलद्वानी में हैं. हलद्वानी में केजरीवाल तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इस तिरंगा यात्रा को संकल्प यात्रा का भी नाम दिया गया है. जो कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है तो अब केजरीवाल ने दूसरी गारंटी लोगों को दी है. दूसरे गारंटी में रोजगार के मुद्दे को केजरीवाल ने उठाया है. केजरीवाल के साथ कर्नल कोठियाल भी मौजूद हैं. कर्नल कोठियाल को आप के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया है. देखें हलद्वानी से आज तक संवाददाता पंकज जैन की ये खास रिपोर्ट.