scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: 'इनके 20 लाख लोग भी मार दिए तो हम विजयी', देखें Haridwar के धर्म संसद में कैसे दिए गए जहरीले बयान

Uttarakhand: 'इनके 20 लाख लोग भी मार दिए तो हम विजयी', देखें Haridwar के धर्म संसद में कैसे दिए गए जहरीले बयान

चुनाव आते ही देश को जहरीले बोल की पुरानी बीमारी ने हमेशा की तरह फिर से जकड़ लिया है. खुद को धर्म गुरु कहने वाले लोग अनाप शनाप बयानबाजी करके देश के संविधान और कानून दोनों को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार का है. यहां 3 दिन की धर्म संसद में एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए गए. हिंदू महासभा के जनरल सेक्रेटरी और निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा मां ने इस सभा को संबोधित करते हुए हिंदुओं से आव्हान किया कि वो कॉपी किताब छोड़कर शस्त्र उठा लें. एक धर्म विशेष के खिलाफ नफरत बढ़ाने में यति नरसिंहानंद भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी हिंदुओं से हथियार उठाने की मांग की. देखें कैसे धर्म संसद में दिए गए जहरीले बयान.

The three-day ‘Dharma Sansad’ or religious assembly in Haridwar sparked row after videos of Hindu leaders making provocative speeches and inciting violence surfaced on social media. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement