पारा तन झुलसा रहा है, तो आग उत्तराखंड के जंगलों को जला रही है. काफी कोशिशों के बावजूद अब तक जंगल की आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. जहां बारिश हुई वहां तो आग बुझ गई, मगर तमाम जंगल अब भी धधक रहे हैं. पौड़ी गढ़वाल, चकराता, अल्मोड़ा में तमाम ऐसे जंगल हैं जहां आग लगातार फैलती जा रही है.