देश के दो पहाड़ी राज्य इन दिनों आसमानी आफत से दो चार हैं. नदी नाले उफन रहे हैं और बाढ़ का पानी शहरों की सड़कों पर है. लोग जान का खतरा मोल लेकर नदी नाले पार करने को मजबूर हैं. उत्तराखंड में तो सैकड़ों गांवों का शहरों से संपर्क कटा गया है. बद्रीनाथ हाइवे भी लैंड स्लाइड की चपेट में आया है. भारी बारिश से उत्तराखंड सहमा हुआ है, नदी-नाले उफान पर हैं. पहाड़ दरक रहे हैं. रास्ते पर चलना भी डराने वाला है. कई रास्ते बंद हैं. और पहाड़ो का मलबा सड़कों पर आ गया है. देखें ये वीडियो.
Currently, 2 states of India are suffering from the disaster due to heavy rain. After Himachal, clouds burst in Uttrakhand. Due to the heavy rain and flood-like situation, people living there are facing many problems. There is no connectivity between villages with cities and many roads are blocked due to landslides. Watch this video.