उत्तराखंड में चुनाव आने वाले हैं और पार्टी के प्रचार के लिए आज गृहमंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचे. शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया, अब मोदी जी संवारेंगे. गृहमंत्री ने देहरादून में 'घसियारी कल्याण योजना' का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया. शाह ने प्रदेश की जनता से कहा कि उत्तराखंड की मांग कर रहे युवाओं पर गोलियां किसने चलायीं थीं, इसे भी याद रखियेगा. कई चुनावी वादों के साथ अमित शाह ने ये दावा भी किया कि आगामी चुनाव में बीजेपी फिर से बहुमत से सरकार बनाएगी. देखें वीडियो.