उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत पर्यटन केंद्र है नैनीताल. नैनी झील के किनारे माल रोड पर टहलना हर सैलानी को पसंद है. लेकिन मूसलाधार बारिश से नैनी झील भी उफान पर है. चारों गेट खोल दिए गए हैं, फिर भी माल रोड पर सैलाब का पानी भरा हुआ है. सैलाब में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी है. नैनीताल वालों को याद भी नहीं कि ऐसी आफत उन्होंने कब देखी थी. वीडियो में देखिए किस तरह सेना के जवान सैलाब में फंसे सैलानियों को बाहर निकाल रहे हैं. जहां पांव जमाना मुश्किल है, जवान वहां पांव जमाकर सैलानियों की जान बचाने में लगे हुए हैं.
Uttarakhand received record-breaking rainfall this week, leading to floods, landslides and destruction of property at many places in the states. A video has been shared on social media in which Army personnel came to the rescue of the stranded people in a shop in Nainital. Watch this video.