scorecardresearch
 
Advertisement

बर्फीली सरहद पर मुस्तैद भारतीय सेना, देखें चीन बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट

बर्फीली सरहद पर मुस्तैद भारतीय सेना, देखें चीन बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट

लद्दाख में चीनी सेना के साथ तनाव के बीच भारतीय सेना लद्दाख से हिमाचल तक, उत्तराखंड से अरुणाचल तक मुस्तैद हैं. उत्तराखंड के चमोली में शून्य से 10 डिग्री नीचे पारा है, फिर भी बर्फीले पहाड़ों में सेना के जवान तैनात हैं. उत्तराखंड में चीन से लगने वाली सरहद पर सेना के जवान दिन रात सरहद की निगरानी कर रहे हैं. चमोली सरहद की फॉरवर्ड पोस्ट पर भारतीय सेना की तैनाती है. कई फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुंचने के लिए 6 से 8 किलोमीटर पैदल जाना होता है. हालांकि पिछले सालों से इन इलाकों में सामरिक रोड बनाने का काम तेज हुआ है. देखिए फॉरवर्ड पोस्ट से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.

Amid tension with China, the Indian Army is on alert. In this video, have a look at a ground report on how the army is standing to guard the nation under harsh weather conditions.

Advertisement
Advertisement