सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया ने योगासन किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लोगों के लिए भले ही एक खास दिन हो, लेकिन बाबा रामदेव के लिए तो ये उत्सव है. हर बार की तरह इस बार भी बाबा रामदेव के निरामयम योग ग्राम में दिव्य और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. साधकों ने योगासन के साथ-साथ हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. देखिए ये Video.
On the occasion of International Yoga Day, Yoga Guru Baba Ramdev performed yoga at Niramayam Yoggram Village in Haridwar. Many other people including children attended the event. Watch the video to know more.