उत्तराखंड के केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, औली समेत ऊंचाई के तमाम इलाकों में बर्फबारी हुई है. लेकिन इस बार सैलानिय़ों की आमद पहले की तरह नहीं दिख रही. जोशीमठ संकट का असर औली पर भी दिख रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी से जोशीमठ के लिए भी और खतरा बढ़ गया है. देखें ये वीडियो.
There has been snowfall in all the high altitude areas including Kedarnath, Badrinath, Gangotri, Auli in Uttarakhand. It added to woes of residents of Joshimath, who are reeling under the land subsidence. Watch this video for more.