जोशीमठ में दहशत है, खौफ है. पीएमओ की बैठक के बाद केंद्र की दो एक्सपर्ट टीम जोशीमठ जा रही हैं. इनमें जल मंत्रालय के लोग भी शामिल हैं. कल सीएम धामी की प्रधानमंत्री से बातचीत हुई. आज सीएम धामी देहरादून में हाईलेवल की बैठक करने वाले हैं. अब तक 68 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.
After the PMO meeting that took place yesterday, a team of two experts is going to Joshimath. Today CM Dhami is going to hold a high-level meeting in Dehradun. So far 68 families have been shifted to safer places.