जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसको लेकर सियासत भी गरमा रही है. आजतक से उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकार मिलकर इसका हल निकालें. जोशीमठ के आस-पास सरकार की कुछ जमीनें हैं जहां सरक उस पर नया जोशीमठ बसाएं और पीड़ितों को केदारनाथ या बद्रीनाथ की तर्ज पर मुआवजा दें.
Uttarakhand's 'sinking' town Joshimath is on the verge of extinction. Evacuation in Joshimath continued on Saturday as more houses developed cracks. The state government, which has asserted that its main priority is to keep affected people safe. Uttarakhand's former CM Harish Rawat spoke to Aajtak in this regard.