उत्तराखंड के जोशीमठ पर संकट खड़ा हो गया है. यहां लोगों के घरों में दरारें आ गई हैं, सड़के धरकने लगी हैं, जमीन से पानी निकल रहा है. अपने घरों को बचाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं. कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और सरकार और अदालतों से अपने घरों को बचाने की गुहार भी लगा रहे हैं.