scorecardresearch
 
Advertisement

Kedarnath में बर्फबारी, बर्फ से पहाड़ ढके, ठिठुरन बढ़ी, सैलानी उठा रहे हैं लुत्फ

Kedarnath में बर्फबारी, बर्फ से पहाड़ ढके, ठिठुरन बढ़ी, सैलानी उठा रहे हैं लुत्फ

जम्मू-कश्मीर के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी बर्फ का दौर चल रहा है. तमाम ऊंचाई वाले शहरों कस्बों में बर्फबारी हो रही है. गला देने वाली ठंड के बीच यहां भी जिंदगी आसान नहीं. पर्यटक इसका लुफ्त उठा रहे हैं. पहाड़ इन दिनों बर्फ से गलबहियां कर रहे हैं. हर तरफ बर्फ के ही दीदार हो रहे हैं. बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ की धरा पर कुदरत जमकर मेहरबान है. कई दिनों से यहां बर्फबारी का दौर जारी है.

Cold wave conditions prevail in North India. Jammu-Kashmir, Uttarakhand, and Himachal Pradesh witnessing snowfall. The minimum temperature falls around 3-5 degrees celsius. Kedarnath is covered in a layer of snow. Tourists got enthusiastic while enjoying the snow. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement