Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में सीजन का तीसरा बड़ा लैंड स्लाइड हुआ. इस वजह से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. सच ये है कि पूरे सूबे में जगह जगह हो रहे भूस्खलन ने लोगों को आफत में डाल रखा है. उत्तराखंड के सबसे उत्तर के जिले उत्तरकाशी से दक्षिण के जिले नैनीताल तक आफत ही आफत है. कहीं आफत नदियां मचा रही हैं तो कहीं टूट-टूट कर गिरते पहाड़ और पेड़. ऊपर से बारिश ही बारिश. राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर हो भी तो कैसे? पिछले दो दिनों में ये तीसरा बड़ा भूस्खलन था जो बागेश्वर में हुआ, छोटे-मोटे तो होते ही रहते हैं. इसलिए बागेश्वर में लोग डरे-सहमे हैं. चूंकि उनके पास ऐसे मौसम का बेशुमार तजुर्बा है, वो मानते हैं कि और भी भूस्खलन होेने वाले हैं.
The third major land slide of the season happened in Uttarakhand. Due to this locals and their life was badly affected. Watch this video to know more.