scorecardresearch
 
Advertisement

उधर Anand Giri गए जेल, इधर उनका Haridwar का आश्रम सील, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

उधर Anand Giri गए जेल, इधर उनका Haridwar का आश्रम सील, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत में मामले में आनंद गिरि मुख्य आरोपी हैं. आनंद गिरि जेल में पहुंच गए हैं और उनका हरिद्वार का आश्रम सील कर दिया गया है. हरिद्वार के श्यामपुर में आनंद का नया आश्रम बन रहा था हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने इस पर कार्रवाई कर दी और अवैध निर्माण का हवाला देकर इमारत को सील कर दिया. पता चला है कि मई में भी इस ईमारत को सील किया गया था लेकिन आनंद गिरि ने अपने रसूख का इस्तेमाल करके सील खुलवा दिया था. अब आनंद गिरि के जेल जाते ही ईमारत फिर से सील हो गयी है. देखें संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement