scorecardresearch
 
Advertisement

Fire in the forests of Bageshwar: बागेश्वर के जंगलों में भीषण आग का दौर फिर शुरू, बुरी तरह धधक रहे जंगल

Fire in the forests of Bageshwar: बागेश्वर के जंगलों में भीषण आग का दौर फिर शुरू, बुरी तरह धधक रहे जंगल

बागेश्वर के जंगलों में भीषण आग का दौर फिर शुरू हो गया है. ये तस्वीरें बैजनाथ और गणखेत रेंज के जंगलों की है, जहां दूर तक आग लगी है. बैजनाथ रेंज के ये जंगल बुरी तरह धधक रहे हैं. आग लगातार जंगलों को खाक कर रही है, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है. कुछ दिन पहले बारिश से जंगलों की आग बुझ चुकी थी, लेकिन फिर गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगल धधकने लगे हैं. जंगलों की आग से जगह-जगह पर धुएं का गुबार देखा जा सकता है. एक बड़े इलाके में आग फैली है और इसके बुझाने में वन महकमा नाकाम साबित हो रहा है.

Huge fire broke out in the forest of Bageshwar on Tuesday. Lives of various wild animals dwelling in the forest are in danger. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement