scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन Uttarakhand पर BJP अध्यक्ष JP Nadda ने गिनाई Modi सरकार की उपलब्धियां, देखें

मिशन Uttarakhand पर BJP अध्यक्ष JP Nadda ने गिनाई Modi सरकार की उपलब्धियां, देखें

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर बीजेपी ने राज्य में चुनावी शंखनाद कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. दूसरे दिन शनिवार को जेपी नड्डा ने रायवाला में सैनिक सम्मान कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि आज 36 रॉफेल फाइटर जेट हमारे बेड़े में जुड़ गए हैं. 28 अपाचे हेलीकॉप्टर, 15 चिनूक चॉपर और 145 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर भी भारत के सुरक्षा बेड़े में शामिल हो चुकी हैं. देखिए क्या कुछ बोले जेपी नड्डा.

BJP national president JP Nadda is on a two-day visit to poll-bound state Uttarakhand. On the second day of his visit, JP Nadda addressed the Sainik Samman programme in Uttarakhand's Raiwala. While addressing the soldiers of the Indian Army at the Sainik Samman programme, JP Nadda on Saturday said PM Modi has ensured that the defence sector is modernised. Watch the video.

Advertisement
Advertisement