scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon Update: बागेश्वर में 19 सड़कें बंद, लगातार हो रही लैंडस्लाइड, देखें ताजा हालात

Monsoon Update: बागेश्वर में 19 सड़कें बंद, लगातार हो रही लैंडस्लाइड, देखें ताजा हालात

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के बागेश्वर में तेज बारिश हो रही है जो कई समस्याएं लेकर आई है. बागेश्वर में आए दिन लैंडस्लाइड हो रही है. टिहरी में भी लैंडस्लाइड के बाद 19 सड़कें बंद हो गईं और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ठप पड़ा है. बागेश्वर में आरे-दारसों के समीप पहाड़ी खिसक गई. इस वजह से 19 गांवों का संपर्क एकदम टूट गया है. जो जहां है वहीं फंस गया है. मौके का जाकर कर हमारी संवाददाता तेजश्री पुरंदरे ने लोगों की परेशानियों को जाना.

Himachal Pradesh is witnessing heavy rains these days. As a result of which a railway bridge collapsed due to heavy rains in Kangra. Earlier today, a cloudburst was reported in Dharmshala, that led to a landslide in the area. Bageshwar also witnessed landslides which resulted in road blockage. Watch this video.

Advertisement
Advertisement