scorecardresearch
 
Advertisement

Weather: नैनीताल में मूसलाधार बारिश से नैनी झील का जलस्तर बढ़ा, सड़के बनी तालाब, देखें

Weather: नैनीताल में मूसलाधार बारिश से नैनी झील का जलस्तर बढ़ा, सड़के बनी तालाब, देखें

उत्तराखंड में बारिश की वजह से हालात भयावह होते जा रहे हैं. उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश हो रही है. राज्य के कई जिलों से परेशान करने वाली तस्वीरें आ रही हैं. लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें बंद हैं, नदियां उफान पर हैं और लोग रास्ते में फंसे हैं. नैनीताल के माल रोड पर सैलाब का मंजर है. तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गंगा उफान पर है. कोटद्वार से हलद्वानी तक हर जगह बारिश से मुश्किल बढ़ गई है. सेना के 3 हेलिकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. नैनीताल में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण नैनी झील के जलस्तर ने इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. नैनी झील के दोनों गेट खुले होने के बावजूद मूसलाधार बारिश के कारण झील का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिनों से झील अपने उच्चतम जलस्तर 12.2 फ़ीट पर बनी हुई है. बारिश की वजह से नैनीताल का सड़क संपर्क भी देश के अन्य इलाकों से कट गया है. नैनीताल आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हे होटल में डर लग रहा है. देखें ये वीडियो.

Heavy rainfall in Uttarakhand washed away a bridge in Haldwani on Tuesday, while the overflowing Nainital Lake flooded the streets in the district. The water level in the Nainital lake is overflowing due to continuous torrential rains for 40 hours, leading to streets being flooded in the Nainital district. The water can be seen entering the buildings and houses in the region. Visuals showed the water being knee-deep and flowing at a great pace with two men struggling to cross the street. Watch this video.

Advertisement
Advertisement