पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलकित आर्या, पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है. पुलिस के मुताबिक घटना के दिन तीनों आरोपी अंकिता भंडारी के साथ ऋषिकेश आये थे. देखें.
The police have made a big disclosure about the murder of receptionist Ankita Bhandari in a private resort in the Yamkeshwar area of Pauri Garhwal. Police have arrested three people including resort owner Pulkit Arya in this case.