UCC बिल को लेकर उत्तराखंड के लोगों में सरकार के प्रति खासा नाराजगी है. लोगों का कहना है कि अगर कोई लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता है तो ये उनकी निजी समझ और जिम्मेदारी है. लोगों का कहना है कि UCC के अंदर BJP जो अनिवार्य रजिस्ट्रेशन का प्रावधान लेकर आई है उसे रद्द किया जाना चाहिए.