केदारनाथ से पीएम मोदी पुराना आध्यात्मिक रिश्ता है. आज से पहले बतौर पीएम वो चार बार यहां आ चुके हैं. 2019 में यहां आकर वो गुफा में ध्यान लगा चुके हैं. आज उन्होंने खुद कहा कि बाबा केदारनाथ की शरण में आते ही वो यहां के कण-कण से जुड़ जाते हैं. बाबा का जो धाम आठ साल पहले कुदरत की मार से तबाह हो गया था, उसे नए रूप में बाबा केदार को सौंपने आए थे पीएम मोदी. पीएम ने पहले बाबा का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के बाद बाबा को चंदन, अक्षत और पुष्प समर्पित किये. फूल चढ़ाने के बाद बाबा केदार को पीएम मोदी ने माला भी पहनाई. फिर उस खास बाघंबरी वस्त्र को भगवान शंकर को समर्पित किया जो महादेव का पारंपरिक वस्त्र है. देखें वीडियो.