उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल जिले में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई है. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पानी तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्दिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड में हुई त्रसादी के बारे में लोगों से जानकारी साझा की. पीएम मोदी बोले- लोगों की परेशानी कम करने के लिए राहत जारी है. उत्तराखंड का हौसला आपदा को मात देगा. देखें वीडियो.
Glacier break in Uttarakhand's Chamoli triggers an avalanche and flooding of the Alaknanda and Dhauliganga rivers. 5 bodies recovered, over 150 missing. In Bengals' Haldia, PM Narendra Modi says rescue operation underway, monitoring the situation. Relief continues to ease people's suffering. Watch the video to know more.