पुष्कर को कमान मिलने से बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाराज होने की खबर है. सुबह 11 बजे से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर बैठक जारी है. इस बैठक में प्रभारी दुष्यंत कुमार और महासचिव कुलदीप भी मौजूद हैं. बता दें कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. आज वो अकेले ही शपथ लेंगे. सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी की वजह से वो अकेले शपथ ले रहे हैं. रविवार सुबह से एक ओर बीजेपी विधायकों की मीटिंग चल रही है तो दूसरी ओर पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिलने उनके घर पहुंचे. धामी ने सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) और त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) से मुलाकात की. देखें ये वीडियो.
Few senior BJP leaders are unhappy with Pushkar Singh getting the command of Uttarakhand. The meeting is going on at State President Madan Kaushik residence. In-charge Dushyant Kumar and General Secretary Kuldeep are also present in this meeting. Pushkar Singh Dhami is going to take oath as the chief minister on Sunday. He will be the third CM in almost four months. Watch this video.