scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: सड़क बहने के बाद 'खूबसूरत झरना' में बदला टिहरी का NH-94, देखें वीडियो

Uttarakhand: सड़क बहने के बाद 'खूबसूरत झरना' में बदला टिहरी का NH-94, देखें वीडियो

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कुदरत की झाल रही है. शनिवार को नेशनल हाईवे नंबर 94 और 58 का कुछ हिस्सा मूसलाधार बारिश की वजह से बह गया. हाईवे का जो हिस्सा टूटा, वो अब झरने में तब्दील हो गया है. यातायात फिलाल ठप हो गया है. इस तबाही के बाद लोग वहां फंस गए हैं. और लोग जान पर खेलकर पैदल वहां से गुजर रहे हैं. सड़क बंद होने की वजह से गांवों का टिहरी जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. देखें वीडियो.

NH-98 and NH-58 were blocked in Uttarakhand due to heavy rainfall on Saturday. A large part of the highway gets washed away in Narendra Nagar near Rishikesh-Gangotri highway. IMD issues alert for heavy to extremely heavy rain in Dehradun, Pauri, Haridwar, Nainital, Champawat, Pithoragarh, and Udham Singh Nagar. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement