scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand में बारिश का कहर, Rishikesh में उफान पर गंगा नदी, कई घाट जलमग्न

Uttarakhand में बारिश का कहर, Rishikesh में उफान पर गंगा नदी, कई घाट जलमग्न

पिथौरागढ़ के बंगापानी की गोरी नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. नदियों के किनारे की मिट्टी लहरों में समाने लगी है. पड़े पौधे उन्हीं लहरों की चपेट में आ रहे हैं. कई जगहों पर सड़कें भी विकराल रूप वाली नदी में समा गई हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग अपना आशियाना छोड़कर जान बचाने के लिए दूसरी जगहों पर चले गए हैं. ऋषिकेश में गंगा नदी भी उफान पर है. वहां परमार्थ निकेतन में शिवमूर्ति तक लहरें पहुंचने लगीं. हालात ऐसे हैं कि गंगा के किनारे कई घाट जलमग्न हो चुके हैं. देखें पहाड़ों के ताजा हालात.

The Gori river of Bangapani in Pithoragarh has started wreaking havoc. The soil on the banks of the rivers is starting to merge in the waves. The situation has forced people to leave their homes and move to other places to save their lives. River Ganga is in ebullience in Rishikesh. Many ghats on the banks of the Ganges have been submerged. Watch this report.

Advertisement
Advertisement