scorecardresearch
 
Advertisement

Ground Report: Dehradun-Rishikesh हाईवे पर पुल टूटा, लोगों के सामने अब हैं ये अड़चनें

Ground Report: Dehradun-Rishikesh हाईवे पर पुल टूटा, लोगों के सामने अब हैं ये अड़चनें

उत्तराखंड में शुक्रवार देहरादुन-ऋषिकेश मार्ग पर शुक्रावर को बड़ा हादसा टल गया. दोपहर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट और ऋषिकेश के बीच रानीपोखरी का पुल ध्वस्त हो गया. पुल पर जा रही कई गाड़ियां जाखन नदी में बह गई. यह पुल दशकों पुराना था. पुल के टूटे में कई गाड़ियां फंस गई. और कुछ पलट गए. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से पूरे राज्य का बुरा हाल है. कई जगहों से भुस्खलन की खबरें सामने आ रही है. नदियों जल स्तर बढ़ गया है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement