केदारनाथ धाम की यात्रा में अब तक करीब 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे चुके हैं. ये आंकड़ा भी एक रिकॉर्ड है लेकिन इसी के साथ यहां एक चिंता वाली बात भी है. चिंता इस बात को लेकर है कि 15 लाख तीर्थ यात्रियों में से करीब-करीब 146 यात्रियों की मौत सिर्फ हार्ट अटैक से हुई है. अब तक की बात की जाए तो साल 2012 में सबसे ज्यादा यानी की 73 यात्रियों की मौत हुई थी लेकिन इस यात्रा सीजन में हार्ट अटैक से मौत का रिकार्ड टूट गया है. इस साल अब तक ही 146 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यात्रा अभी जारी है. ऐसे में यात्रा के दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए, देखें वीडियो.